उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबादः बैंक मैनेजर के साथ मारपीट, सीसीटीवी फुटेज आया सामने - कवि नगर बैंक मैनेजर मारपीट

गाजियाबाद में बदमाशों द्वारा एक बैंक मैनेजर को पीटने का मामला सामने आया है. आरोप है कि मारपीट में बैंक मैनेजर के कान का पर्दा भी फट गया है. वहीं सीसीटीवी फुटेज सामने आने बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

बैंक मैनेजर के साथ मारपीट का वीडियो.
बैंक मैनेजर के साथ मारपीट का वीडियो.

By

Published : Nov 21, 2020, 6:38 AM IST

गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे एक बैंक मैनेजर को धमकी देकर, अपने साथ ले जाते हैं और उसके साथ मारपीट करते हैं. आरोप है कि इस मारपीट में बैंक मैनेजर के कान का पर्दा भी फट गया है. मामले से जुड़ा सनसनीखेज सीसीटीवी भी सामने आया है.

बैंक मैनेजर के साथ मारपीट का वीडियो.

मास्क पहनकर आए थे लड़के

मामला कवि नगर थाना क्षेत्र के राजनगर इलाके का है. मामले से जुड़ा सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें कुछ लड़कों को बैंक के भीतर जाते हुए देखा जा सकता है. थोड़ी देर में लड़के वापस आते हैं. इस बार उनके साथ बैंक मैनेजर गौरव को साथ जाते हुए देखा जा सकता है.

पुलिस को दी गई शिकायत में गौरव ने कहा है कि पूर्व में इन लड़कों के साथ उनकी कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद लड़के बैंक में आए और धमकी देकर मैनेजर गौरव को अपने साथ ले गए. सीसीटीवी से बचने के लिए आरोपियों ने बैंक में घुसने से पहले मास्क मुंह पर लगाया था. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

बैंक मैनेजर क्यों गए साथ
सवाल यह भी है कि बैंक मैनेजर साथ में क्यों चले गए? वह चाहते तो किसी को मदद के लिए पुकार सकते थे. सवाल यह है कि ऐसा बदमाशों ने क्या कहा था जिससे बैंक मैनेजर डर गए? कई सवाल इस मामले में है जो अभी भी खड़े हुए हैं. इनका जवाब आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details