उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि: गाजियाबाद में आज शाम इन रास्तों पर निकलने से बचें - ghaziabad traffic

महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर गाजियाबाद में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. इसे लेकर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. जिसमें लिखा गया है कि 20 फरवरी की देर शाम से 21 फरवरी की देर शाम तक कई रुट डायवर्ट रहेंगे.

etv bharat
महाशिवरात्रि

By

Published : Feb 20, 2020, 4:18 PM IST

गाजियाबाद:महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या से महाशिवरात्रि की शाम तक गाजियाबाद के कई रूट डायवर्ट रहेंगे. इसे लेकर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है. जिसके मुताबिक 20 फरवरी की शाम से 21 फरवरी की देर शाम तक ट्रैफिक डायवर्ट होगा.

महाशिवरात्रि पर ट्रैफिक डायवर्ट

ये रुट होंगे डायवर्ट
बता दें कि हापुड़ तिराहे से घंटाघर की तरफ जाने वाले वाहनों को पुराने बस अड्डे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. इसके अलावा चौधरी मोड़ से घंटा घर जाने वाले वाहनों को भी पुराने बस अड्डे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. वहीं दिल्ली की तरफ से आने वाले भारी वाहन मेरठ रोड से ही डायवर्ट होंगे. इन्हें दूधेश्वरनाथ मंदिर की तरफ जाने की इजाजत नहीं होगी. हापुड़ से आने वाले सभी भारी वाहन नेशनल हाईवे-9 से ही दिल्ली जा पाएंगे.

माना जा रहा है कि दूधेश्वरनाथ मंदिर पर महाशिवरात्रि के मौके पर देर रात से ही श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो जाएंगे, जिनकी संख्या लाखों में होगी. उनकी सहूलियत के लिए डायवर्जन किया गया है ताकि शहर में जाम की स्थिति पैदा न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details