उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में सोने के व्यवसायी पर हमला - गाजियाबाद में हमला

गाज़ियाबाद में अज्ञात अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी और उसके सहायक पर जानलेवा हमला किया है. अपराधियों ने पहले दुकान में लूटपाट की कोशिश की थी.

घायल स्वर्ण व्यवसायी.

By

Published : Aug 9, 2019, 9:07 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना विजयनगर इलाके के सेक्टर 11 में देर रात अज्ञात अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी और उसके सहायक पर जानलेवा हमला कर दिया.

स्वर्ण व्यवासायी पर जानलेवा हमला.
तीन की संख्या में आए अपराधियों ने पहले दुकान में लूटपाट की कोशिश की. दुकान मालिक और उसके सहायक द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने गोली चला दी, जिससे सहायक घायल हो गया.

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि देर रात पुलिस को इस मामले की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: शामली: 16 साल बाद पकड़ा गया 6 लोगों की हत्या का आरोपी

पुलिस कर रही है मामले की जांच
उन्होंने कहा कि यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है, लेकिन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विजयनगर पुलिस और स्पेशल सेल द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details