गाजियाबाद : देश के चर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड के गवाह अजय कटारा की पत्नी मधु कटारा पर जानलेवा हमला हुआ है. मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है. आरोप है कि कार सवार बदमाशों ने अजय कटारा की पत्नी के साथ मारपीट की और उन्हें लहूलुहान कर दिया.
नीतीश कटारा हत्याकांड: मुख्य गवाह की पत्नी पर जानलेवा हमला, डीपी यादव पर आरोप - ghaziabad news
नीतीश कटारा हत्याकांड के मुख्य गवाह अजय कटारा की पत्नी के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है. अजय कटारा का कहना है कि डीपी यादव ने उन पर हमला करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.
नीतीश कटारा हत्याकांड के मुख्य गवाह की पत्नी पर जानलेवा हमला.
बता दें कि वारदात दिवाली की रात की बताई जा रही है, लेकिन अजय कटारा ने सोमवार को मामले की शिकायत साहिबाबाद थाने में दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है. अजय कटारा का कहना है कि डीपी यादव ने उन पर हमला करवाया है.
Last Updated : Nov 17, 2020, 2:45 PM IST