उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Omicron : गाजियाबाद में 27 जनवरी तक धारा 144 जारी रहेगी - गाजियाबाद में शादी कार्यक्रमों के लिए अनुमति

गाजियाबाद में ओमीक्रोन को देखते हुए 27 जनवरी तक धारा 144 लागू रहेगी. क्रिसमस समेत नए साल में आने वाले त्योहारों को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

Omicron
Omicron

By

Published : Dec 5, 2021, 9:29 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में Omicron के खतरे को देखते हुए धारा 144 को बढ़ा दिया गया है. गाजियाबाद में अब 27 जनवरी तक धारा 144 लागू रहेगी. गाजियाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह के मुताबिक त्योहारों के मद्देनजर धारा 144 को अब 27 जनवरी तक के लिए लागू कर दिया गया है. वहीं पहले से ही Omicron के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है.

क्रिसमस और नए साल समेत मकर संक्रांति और लोहड़ी त्योहार आने वाले हैं. इसके अलावा गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भी इस फैसले को लिया गया है, लेकिन मुख्य रूप से इसकी वजह Omicron बताया जा रहा है. जिसका खतरा दुनिया भर में फैल रहा है. डीएम राकेश कुमार सिंह का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है. सभी अधिकारियों को दिशा निर्देशित कर दिया गया है. इससे पहले अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की गई थी, जिसके बाद धारा 144 को बढ़ा दिया गया.

ये भी पढ़ें- सुपारी किलर का खुलासा, राकेश टिकैत के सहयाेगी जय मलिक की हत्या करने आया था!


धारा 144 का मतलब साफ है कि किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन आदि पर पूरी तरह से रोक रहेगी. वहीं कोई भी गैदरिंग वाला सार्वजनिक कार्यक्रम करवाने के लिए जिला प्रशासन से इजाजत लेना जरूरी होगी. जिनमें रैली, सभा आदि जैसे कार्यक्रम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-राकेश टिकैत को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

डीएम राकेश कुमार सिंह का कहना है कि धारा 144 का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि गाजियाबाद जिले के बॉर्डर पर किसान आंदोलन भी चल रहा है जिसके चलते पहले से ही धारा 144 को लागू करके सभी एहतियात रखा जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details