नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस ने 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के निशाने पर ओला कैब के ड्राइवर होते थे. ये बदमाश ओला कैब नहीं लूटते थे, बल्कि ओला कैब में मौजूद टैब डिवाइस लूट लिया करते थे.
ओला कैब ड्राइवर्स से लोकेशन ट्रैकिंग टैब लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार . गिरफ्त में 3 बदमाश
ये टैब डिवाइस ओला कंपनी अपने ड्राइवर्स को देती है. जिससे वो जीपीएस लोकेशन का पता लगा सके. डिवाइस काफी महंगा होता है और उसी को लूटने के लिए बदमाश ओला कैब ड्राइवर को बंधक बना लेते थे.
फिलहाल पुलिस ने इस गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन 2 आरोपी अभी भी फरार हैं. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.
मिल रही थीं शिकायतें
पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि रात के समय एक संदिग्ध साया आता है और ओला कैब के ड्राइवर से डिवाइस लूट कर ले जाता है. पुलिस ने छानबीन शुरू की और गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस इनके दूसरे साथियों की तलाश में जुटी हुई है.