नई दिल्ली/गाजियाबाद: कहते हैं कि मेहनत करने वालों की हार नहीं होती. निरंतर मेहनत करने वालों का साथ ईश्वर भी कभी नहीं छोड़ता है. ऐसे लोगों को उनका मनचाहा मुकाम जरूर मिलता है. कुछ ऐसी ही कहानी है गाज़ियाबाद की बेटी अर्चना बिष्ट की, जिनके कभी गणित में 100 में से 11 नंबर आया करते थे. लेकिन, आज वही अर्चना भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation) में चयनित हुई हैं.
गाजियाबाद के प्रताप विहार इलाके की रहने वाली अर्चना बिष्ट ने 12वीं तक की पढ़ाई ब्लूम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज से बीएससी मैथमेटिक्स (ऑनर्स) किया. इसके बाद उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में मैथ्स से एमएससी किया.
यह भी पढ़ें:यूपी एक खोज: द्वापर युग का शिवलिंग जिसके आगे मुगल,अंग्रेज हुए धराशायी, इतिहास जान हैरान रह जाएंगे आप!