उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली-NCR में सबसे प्रदूषित ग्रेटर नोएडा, AQI 400 के पार - Delhi NCR reached the dark zone

दिल्ली एनसीआर में ठंड और कोहरे के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहरों में ग्रेटर नोएडा और नोएडा शामिल हैं. ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 418 और नोएडा का AQI 400 दर्ज किया गया है.

delhi-ncr
दिल्ली एनसीआर में एयर पॉलुशन.

By

Published : Jan 14, 2021, 4:53 PM IST

नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहरों में ग्रेटर नोएडा और नोएडा शामिल हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा डार्क रेड जोन में पहुंच गए हैं, यानी इनकी स्थिति बेहद खराब हो गई है और हवा खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई है. ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 418 और नोएडा का AQI 400 दर्ज किया गया है. प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि सांस, अस्थमेटिक पेशेंट, फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित लोगों को बेवजह घर से निकलने से बचना चाहिए.

दिल्ली एनसीआर में एयर पॉलुशन.
ग्रेटर नोएडा में दर्ज AQIसेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित ग्रेटर नोएडा है. ग्रेटर नोएडा में दो स्टेशन यूपीपीसीबी (उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) ने लगाए हैं. इनमें नॉलेज पार्क-III में एयर क्वालिटी इंडेक्स 421 और नॉलेज पार्क-V का एयर क्वालिटी इंडेक्स 408 दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली: दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ, विजिबिलिटी 100 मीटर तक सिमटी


नोएडा में दर्ज AQI
नोएडा में UPPCB ने 4 स्टेशन इंस्टॉल किए हैं. इनमें सेक्टर 62 स्टेशन का AQI 377, सेक्टर 125 का AQI 389, सेक्टर 1 में AQI 427 और सेक्टर 116 के स्टेशन पर AQI 375 दर्ज किया गया है.

ट्रैफिक नियमों का करें पालन
डीएनडी पर ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि शहर सुबह से ही कोहरे की चादर से ढका है. ऐसे में जिन जगहों पर एक्सीडेंट होने की ज्यादा संभावना है, वहां पर ट्रैफिक विभाग के कर्मचारी और पुलिसकर्मी तैनात हैं. इसके अलावा शहरवासियों को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details