उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने राजनाथ सिंह और CM योगी को लिखा पत्र

गाजियाबाद में कोरोना की गंभीर स्थिति के चलते राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अस्थाई अस्पताल बनाने का अनुरोध किया.

राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने लिखा पत्र.
राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने लिखा पत्र.

By

Published : Apr 17, 2021, 10:16 PM IST

गाजियाबाद: राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए अस्थाई अस्पताल बनाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के नजदीक होने के चलते गाजियाबाद में संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. यहां अस्थाई अस्पतालों की बेहद आवश्यकता महसूस हो रही है.

RS सांसद अनिल अग्रवाल का CM योगी और राजनाथ सिंह पत्र

सांसद अनिल अग्रवाल ने लिखा पत्र
राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में कहा- गाज़ियाबाद में अस्थाई अस्पताल/कोविड बेड, डीआरडीओ/फौज के माध्यम से लगवाने के कष्ट करें. जिससे गाजियाबाद में कोविड-19 से संक्रमित पीड़ितों को आसानी से अस्पताल में उपचार और कोविड बेड उपलब्ध हो सके.

सांसद अनिल अग्रवाल का CM योगी और राजनाथ सिंह को लिखा गया पत्र.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

चिकित्सा संसाधनों मजबूत किया जाए
कोरोना संक्रमण का बढ़ता दायरा लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. जहां सरकारी प्रयास काफी साबित नहीं हो रहे हैं ऐसे में विभिन्न प्रतिनिधि अपने अपने स्तर पर प्रदेश और केंद्र सरकार से लगातार अनुरोध कर रहे हैं कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में चिकित्सा के संसाधनों को और अधिक तेजी के साथ मजबूत किया जाए ताकि कोरोना से पीड़ित मरीजों को इसका सीधा लाभ मिल सके.

इसके अलावा सरकारी और निजी अस्पतालों में स्थिति नियंत्रण से बाहर होती दिख रही है. सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी अस्पतालों तक बेड उपलब्ध नहीं है जबकि दर्जनों मरीज वेटिंग में इलाज का इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details