नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 73 में किसानों ने गांव के बीच बन रही सड़क का विरोध किया है. दरअसल प्राधिकरण से नाराज होकर सैकड़ों किसानों ने इकट्ठा होकर नोएडा के सर्फाबाद गांव और सोरखा गांव के बीच बन रही सड़क का विरोध करते हुए धरना-प्रदर्शन किया.
नोएडा प्राधिकरण से नाराज किसानों ने किया धरना-प्रर्दशन. प्राधिकरण से नाराज हैं किसान
किसानों ने प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाया कि प्राधिकरण की तरफ से जिस जमीन पर सड़क का निर्माण किया जा रहा है उसे औपचारिक रूप से अधिगृहित नहीं किया गया है. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राजू यादव ने कहा कि नोएडा विकास प्राधिकरण को स्थापित हुए पूरे 42 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी अधिकांश ग्रामीण परेशान हैं.
प्राधिकरण ने नहीं किए अभी तक वादे पूरे
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की स्थापना के बाद गांव वालों को जमीन के बदले प्राधिकरण में किसानों के बच्चों को नौकरी, अधिग्रहण भूमि के बदले आवासीय भूखंड देने, उद्योगों में रोजगार देने, स्कूलों में किसानों के बच्चों को कोटे के तहत दाखिला देने, प्राधिकरण की औद्योगिक, वाणिज्य, आईआईटी जैसी योजनाओं में किसानों को कोटा देने जैसे लुभावने वादे किए गए थे, लेकिन प्राधिकरण उसे अब तक पूरा नहीं कर सकी है.
'मांगे पूरी न होंने तक चलता रहेगा प्रर्दशन'
किसान राजू ने बताया कि खसरा नंबर 615, 614 और 613 किसानों की जमीन है. प्राधिकरण मनमाने ढंग से रातों रात खेतों में डंपर चलाकर बिना किसान की इजाजत के सड़क निर्माण करा रहा है. उन्होंने बताया कि सीईओ, प्रोजेक्ट इंजीनियर और ओएसडी से बात की, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. प्राधिकरण की मनमानी के चलते तकरीबन 35 किसान प्रभावित हैं और जब तक मांग पूरी नहीं होगी प्रदर्शन चलता रहेगा.