उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अचानक से कोई गैस आई और लोगों को दिखना बंद हो गया! - Noida

फैक्ट्री में लगे टैंक से अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया. इससे वहां मौजूद लोगों के शरीर और आंखों में जलन होने लगी. इस बात की जानकारी होते ही फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों के बीच भगदड़ मच गई.

फैक्ट्री में लगे टैंक से हुआ का गैस रिसाव

By

Published : Jun 29, 2019, 7:59 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से हड़कंप मच गया. फायर डिपार्टमेंट ने कड़ी मशक्कत के बाद रिसाव रोका. इसके बाद सड़कों और पेड़ों पर छिड़काव किया गया.

नोएडा के थाना सेक्टर-20 इलाके स्थित आइस फैक्ट्री में ये घटना घटी. सूचना मिलने पर फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद रिसाव को बंद करने में काबू पाया. राहत की बात ये रही कि रिसाव की वजह से किसी को कोई हानि नहीं हुई.

फैक्ट्री में लगे टैंक से हुआ का गैस रिसाव

आंखों और शरीर में जलन की शिकायत
फैक्ट्री में लगे टैंक से अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया. इससे वहां मौजूद लोगों के शरीर और आंखों में जलन होने लगी. इस बात की जानकारी होते ही फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों के बीच हड़कंप मच गया.

फायर चीफ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें तिरुपति आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव की जानकारी मिली. इस सूचना के बाद कर्मचारी पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में लगे एक टैंक से अमोनिया गैस का रिसाव हो रहा था और वह हवाओं के साथ तेजी से फैल रहा था.

गैस रिसाव रोकने के लिए कर्मचारियों को विशेष ड्रेस पहनाकर भेजा गया. इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारी पर पानी का छिड़काव किया जाता रहा. इस रिसाव को बंद करने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा.

पेड़ों पर भी पानी का छिड़काव
फायर अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गैस के असर को खत्म करने के लिए फैक्ट्री के बाहर भी काफी दूर तक सड़क और पेड़ों पर फायर टेंडर से पानी का छिड़काव किया गया. इससे गैस के असर को खत्म करने में मदद मिली. रिसाव के समय दोनों तरफ से ट्रैफिक रोक दिया गया और समय रहते गैस का रिसाव बंद करने में कामयाबी मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details