उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमित पाठक ने संभाला गाजियाबाद के नए SSP का कार्यभार - गाजियाबाद के नए एसएसपी अमित पाठक

अमित पाठक ने गाजियाबाद के नए एसएसपी का कार्यभार संभाल लिया है. उन्होंने कहा कि जिले में अपराध को रोकना उनकी मुख्य प्राथमिकता रहेंगी.

सुनवाई के दिए आदेश
सुनवाई के दिए आदेश

By

Published : Mar 28, 2021, 10:56 PM IST

गाजियाबाद:गाजियाबाद के नए एसएसपी अमित पाठक ने कार्यभार संभाल लिया है. उन्होंने कहा कि जिले में अपराध को रोकने के लिए उनकी कुछ मुख्य प्राथमिकता रहेंगी, जिसमे जन शिकायतों की सुनवाई हर हाल में थाना लेवल पर होगी. इस आदेश का थाने पर पालन नही करने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाएगी.

अमित पाठक ने संभाला गाजियाबाद के नए एसएसपी का कार्यभार

साइबर क्राइम पर जागरूकता अभियान
उन्होंने इसके बाद कहा कि साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. लोगों को ये बताने का पूरा प्रयास किया जाएगा कि डिजिटल माध्यम से किसी अजनबी को 1 रुपये का फंड ट्रांसफर ना किया जाए.

कोविड-19 के नियमों का होगा पालन
एसएसपी अमित पाठक का कहना है कि होली का त्यौहार कोरोना काल में आया है, इस लिहाज से कोविड-19 के सभी नियमों का पालन कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले जागरूकता अभियान के तहत लोगों को समझाया जाएगा लेकिन नहीं मानने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. मास्क को जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें.

ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की होगी बाईपास सर्जरी, AIIMS में भर्ती

ये भी पढ़ें:होलिका दहन का शुभ मुहूर्त शाम 6:36 से 8:30 तक

ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए जरूरी कदम
ट्रैफिक नियमों को लेकर भी उन्होंने सुधार की बात कही. उन्होंने कहा कि लोगों को पहले समझाने की कोशिश की जाएगी कि वे ट्रैफिक नियम ना तोड़े ताकि उनकी और लोगों की जिंदगी सुरक्षित रहें.

2007 के यूपी कैडर के ऑफिसर की प्राथमिकता अपराध पर लगाम
अमित पाठक 2007 के यूपी कैडर के ऑफिसर हैं. इससे पहले वो वाराणसी में कार्यरत थे. आते ही उन्होंने कहा है कि जिला गाजियाबाद में हर तरह के अपराध पर लगाम लगाना, उनकी जिम्मेदारी का मुख्य कर्तव्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details