उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में नहीं दिखा भारत बंद का असर, खुली रहीं दुकानें - गाजियाबाद में भारत बंद

गाजियाबाद में भारत बंद का असर न के बराबर देखने को मिला. ज्यादातर दुकानें खुली हुई हैं. सरकारी दफ्तर और संवेदनशील इलाकों में पीएसी भी तैनात की गई है.

etv  bharat
गाजियाबाद में नहीं दिखा भारत बंद का असर.

By

Published : Jan 29, 2020, 3:08 PM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद में भारत बंद को लेकर पुलिस फोर्स पूरी तरह से मुस्तैद है. गाजियाबाद में जिला मुख्यालय के अलावा तमाम सार्वजनिक जगहों पर भारी पुलिस बल लगाया गया है. सरकारी दफ्तर और संवेदनशील इलाकों में पीएसी भी तैनात की गई है.

गाजियाबाद में नहीं दिखा भारत बंद का असर.
नहीं दिखा बंद का असर
गाजियाबाद में भारत बंद का असर न के बराबर देखने को मिला. ज्यादातर दुकानें खुली हुई हैं. कुछ दुकानदार CAA के समर्थन की बात कह रहे हैं. बीते हफ्ते गाजियाबाद के डासना इलाके में महिलाओं का विरोध देखने को मिला था. इसके अलावा मसूरी और आसपास के इलाकों को भी संवेदनशील माना गया है, जिसके चलते बाजारों में भी फोर्स तैनात की गई है.

जिला मुख्यालय किले में तब्दील
गाजियाबाद जिला मुख्यालय और एसएसपी ऑफिस किले में तब्दील है. सुरक्षा घेरा इतना बड़ा है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता, साथ ही पीएसी भी तैनात की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details