गाजियाबादः कोरोना से अभी देश पूरी तरह उबर भी नहीं पाया कि इसका नया स्वरूप भी आ गया है. ब्रिटेन में कोरोना के नए इस स्वरूप को लेकर NCR में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. इस संबंध में शासन स्तर से गाइडलाइन भी जारी की गई है. शासन ने स्वास्थ्य विभाग को ब्रिटेन की यात्रा करके लौटने वालों की जांच और निगरानी के निर्देश दिए हैं.
गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शासन ने 49 व्यक्तियों की सूची भेजी है, जो ब्रिटेन से यात्रा कर यूपी में लौटे हैं. इनमें यूके और यूरोपियन कंट्री से लौटे कुछ लोग गाजियाबाद के भी हैं. सीएमओ का कहना है कि ऐसे सभी लोगों की लिस्ट मिल चुकी है. इनके टेस्ट करवाए जा रहे हैं. उनके संबंध में सभी तरह के दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है.
कोरोना का नया रूप और खतरनाक