उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर उतरा विमान, तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हटाया गया - ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे

बरेली से हिंडन एयर बेस जा रहा एनसीसी का छोटा विमान रास्ते में टेक्निकल खराबी के चलते ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर उतारा गया. इसे 3 घंटे की मशक्कत के बाद हटाया जा सका.

etv bharat
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर छोटे विमान की लैंडिंग.

By

Published : Jan 24, 2020, 3:58 AM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर छोटे विमान की लैंडिंग के बाद उसे हटाने में 3 घंटे लग गए. विमान को ट्रक में ले जाया गया. इस बीच पेरिफेरल रोड पर ट्रैफिक प्रभावित रहा.

विमान को कड़ी मशक्कत के बाद हटाया गया.

एनसीसी का है विमान
जानकारी के मुताबिक ये एनसीसी का छोटा विमान था, जो बरेली से हिंडन एयर बेस जा रहा था और रास्ते में टेक्निकल खराबी हो गई जिसके चलते विमान को ईस्टर्न एक्सप्रेस वे पर उतारा गया और 3 घंटे की मशक्कत के बाद उसे हटाया जा सका.

विमान में पायलट और अन्य युवक सुरक्षित
विमान में पायलट और एक अन्य युवक मौजूद थे जो सुरक्षित हैं. लोगों ने पायलट की सूझबूझ की तारीफ की. पायलट ने समझदारी दिखाते हुए उसे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर उतार दिया, नहीं तो विमान क्रैश भी हो सकता था. विमान एनसीसी से जुड़ा हुआ था, इसलिए एनसीसी की टीम भी मौके पर पहुंची.

हो सकता था बड़ा हादसा
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे काफी व्यस्त रहता है और यहां पर विमान की लैंडिंग से बड़ा हादसा हो सकता था. चश्मदीद ने बताया कि जिस समय विमान उतरा, उसके पास से एक डीसीएम ट्रक जा रहा था, जिससे विमान का विंग टकरा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details