उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में प्रदूषण का पहरा, AQI 350 पार

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. प्रदूषण के कारण दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों की हवा जहरीली होती जा रही है. जिससे क्षेत्र के स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है.

एनसीआर में खराब प्रदूषण स्तर.
एनसीआर में खराब प्रदूषण स्तर.

By

Published : Mar 19, 2021, 3:14 PM IST

गाजियाबाद :दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर एक बार फिर एनसीआर के निवासियों पर मंडरा रहा है. एक बार फिर जहरीली हवा लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालने को तैयार है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. एनसीआर में मौसम का मिजाज तो बदल रहा है लेकिन मौसम के साथ हवा का मिजाज नहीं बदल रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 358 दर्ज किया गया है.

दिल्ली से सटे अन्य इलाकों में भी प्रदूषण का स्तर गंभीर

प्रदूषण का यह कहर न केवल गाजियाबाद बल्कि दिल्ली सहित उसके आस पास के और भी अन्य इलाको में छाया हुआ है.

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण स्तर के आकड़ो पर एक नज़र:

क्षेत्र एक्यूआई
दिल्ली 301
गाजियाबाद 358
ग्रेटर नोएडा 383
नोएडा 323
गुरुग्राम 295

ये भी पढ़ें:वीकली बाजारों से घटी निगम की कमाई, नई आर्थिक नीतियों से सुधार की आस

ये भी पढ़ें:वकील महमूद प्राचा के खिलाफ सर्च वारंट के मामले पर सुनवाई आज

गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर एक नजर:

क्षेत्र एक्यूआई
वसुंधरा 390
इंदिरापुरम 323
संजय नगर 380
लोनी 340


एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को समझें:

एक्यूआई श्रेणी
0-50 अच्छी
51-100 संतोषजनक
101-200 मध्यम
201-300 खराब
301-400 अत्यंत खराब
400-500 गंभीर
500< बेहद गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details