उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डकैती के बाद गर्लफ्रेंड को देता था अंगूठी, ऐसे पकड़ा गया इनामी - gaziabad latest news

गाजियाबाद पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस गैंग ने कई डकैतियों को अंजाम दिया था. गैंग का सरगना आफताब डकैती के बाद अपनी नई गर्लफ्रैंड को सोने की अंगूठी गिफ्ट करता था.

आफताब गैंग का खुलासा
आफताब गैंग का खुलासा

By

Published : Jan 1, 2021, 2:55 PM IST

गाजियाबाद:गाजियाबाद पुलिस ने आफताब गैंग के सरगना और 25 हजार के इनामी बदमाश को कविनगर से गिरफ्तार किया है. आफताब के साथ उसके साथियों को भी पकड़ा गया है. आफताब अब तक दर्जनों डकैती डाल चुका है. वह हर वारदात के बाद अपनी नई गर्लफ्रैंड को सोने की अंगूठी गिफ्ट में देता था.

इनामी बदमाश गिरफ्तार.

हाल में अवंतिका में डाली थी डकैती
आफताब गैंग ने हाल ही में कविनगर थाना क्षेत्र के अवंतिका में एक बड़ी डकैती डाली थी. इसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने इस गैंग से हजारों की नकदी और सोने की कई अंगूठियां बरामद की हैं.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद पुलिस हुई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर बल तैनात


लूटे गए माल से बनना चाहता था अमीर
बताया जा रहा है कि आफताब ने लूट करना शुरू किया तो वह लूट के पैसों से अमीर बनना चाहता था. धीरे-धीरे उसकी अय्याशी बढ़ती गई और लूटे गए माल को अय्याशी में उड़ाने लगा. उसके महंगे शौक इस कदर बढ़ गए कि वह डकैती करने लगा. डकैती से पहले पीड़ित के घर की रेकी की जाती थी. इसमें आफताब के साथी कबाड़ी बनकर इलाके में घूमा करते थे. इस दौरान वे पता करते थे कि किस घर में अच्छी खासी रकम हो सकती है. इसके बाद रात के समय घर की खिड़की काटकर अंदर दाखिल हो जाते थे.


हथियारों के बल पर डकैती की वारदात अंजाम
अवंतिका इलाके में भी खिड़की काटकर अंदर दाखिल होकर इस गैंग के सदस्यों ने हथियारों के बल पर लूटपाट की थी. इस दौरान पूरे परिवार को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. इसके बाद परिवार ने घर में रखा हुआ सारा सामान आफताब और उसके साथियों के हवाले कर दिया था. पुलिस को शक है कि इस गैंग में महिलाएं भी शामिल हो सकती हैं. उनकी जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details