गाजियाबाद: जनपद की मोदीनगर तहसील में वकीलों ने अपनी एक मांग को लेकर विरोध किया. इस दौरान यहां के एक वकील ने कहा कि वह 28 तारीख को आत्मदाह कर लेंगे. उन्होंने एक खास मांग पूरी नहीं होने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. यहां वकील पिछले 23 दिनों से तहसील परिसर में ही धरने पर बैठे हैं.
सैकड़ों वकीलों ने की मांग
मोदीनगर तहसील के अधिवक्ता संजीव ने कहा कि 28 तारीख तक मोदीनगर तहसील में ग्रामीण कोर्ट की स्थापना की घोषणा की जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो वो आत्मदाह कर लेंगे. इसी मांग को लेकर सैकड़ों वकील लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं. वकील अपनी मांग को लेकर बीते 23 दिनों से मोदीनगर तहसील में धरने पर भी बैठे हुए हैं.