उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: 'पीले पंजे' ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण को ढहाया - noida

अवैध निर्माण और अतिक्रमण की लगातार शिकायतों के बाद विभाग ने एक्शन लेते हुए बुलडोजर से अवैध निर्माण और अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया. विभाग के अनुसार यह कार्यवाही इस पूरे महीने चलेगी.

'पीले पंजे' ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण को ढहाया

By

Published : May 10, 2019, 11:55 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने अवैध निर्माण और सड़कों पर अतिक्रमण को लेकर सख्त कदम उठाया है. अवैध निर्माण और अतिक्रमण की लगातार शिकायतों के बाद विभाग ने एक्शन लेते हुए बुलडोजर से अवैध निर्माण और अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया.

'पीले पंजे' ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण को ढहाया

विभाग के अनुसार यह कार्यवाही इस पूरे महीने चलेगी. इस कार्यवाही के चलते गाजियाबाद में सबसे चर्चित पराठे की दुकान भी गिरा दी गई.

गाजियाबाद के कविनगर इलाके में व्यस्त हापुड़ चुंगी रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन का बुलडोजर अचानक से पहुंच गया. जिसके बाद से अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

विभाग ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया और जिन दुकानों को अवैध रूप से बनाया गया था या अतिक्रमण किया गया था उन पर बुलडोजर चलवा दिया.

कड़ी सुरक्षा के साथ हुई कार्यवाही
एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि नगर निगम की तरफ से अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस टीम मांगी गई थी जो मुहैया भी करा दी गई थी ताकि किसी भी तरह की कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति ना बने.

पराठे की दुकान भी गई
दुकानदारों ने इस बात का विरोध करते हुए कहा कि प्रशासन की कार्यवाही जल्दबाजी में की गई है और बिना नोटिस के यह कार्यवाही की गई है. लेकिन नगर निगम की टीम का कहना है कि विभाग ने प्रॉपर दस्तावेजों के साथ इस कार्यवाही को किया है.

जिन दुकानों को गिराया गया उनमें एक पुरानी चर्चित पराठे की दुकान भी थी जहां पर लोग दूर-दूर से पराठे खाने के लिए आते थे.

शिकायतों के बाद हुई कार्यवाही
जानकारी के अनुसार बीते कुछ महीनों में यह सामने आया कि अतिक्रमण की वजह से रोड पर काफी ज्यादा परेशानी होती है और अवैध निर्माण की वजह से हादसे भी होते रहते हैं.

इस बात की शिकायत लगातार नगर निगम के पास जा रही थी जिसके बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन पुलिस और नगर निगम ने एक्शन लिया.

गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा का कहना है कि जितनी भी शिकायतें आई है उस पर कार्यवाही की जा रही है और पूरे महीने तक इस तरह का अभियान चलाकर हम कार्यवाही जारी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details