नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने अवैध निर्माण और सड़कों पर अतिक्रमण को लेकर सख्त कदम उठाया है. अवैध निर्माण और अतिक्रमण की लगातार शिकायतों के बाद विभाग ने एक्शन लेते हुए बुलडोजर से अवैध निर्माण और अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया.
विभाग के अनुसार यह कार्यवाही इस पूरे महीने चलेगी. इस कार्यवाही के चलते गाजियाबाद में सबसे चर्चित पराठे की दुकान भी गिरा दी गई.
गाजियाबाद के कविनगर इलाके में व्यस्त हापुड़ चुंगी रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन का बुलडोजर अचानक से पहुंच गया. जिसके बाद से अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
विभाग ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया और जिन दुकानों को अवैध रूप से बनाया गया था या अतिक्रमण किया गया था उन पर बुलडोजर चलवा दिया.
कड़ी सुरक्षा के साथ हुई कार्यवाही
एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि नगर निगम की तरफ से अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस टीम मांगी गई थी जो मुहैया भी करा दी गई थी ताकि किसी भी तरह की कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति ना बने.