उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्री हेमा शर्मा ने कैसे बनाई पहचान, सुनिए उन्हीं की जुबानी - गाजियाबाद अभिनेत्री हेमा शर्मा

मुरादनगर निवासी अभिनेत्री हेमा शर्मा ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में काम करके एक अलग पहचान बनाई है. इसको लेकर सभी मुरादनगरवासी उन पर गर्व महसूस करते हैं. अभिनेत्री से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

अभिनेत्री हेमा शर्मा.
अभिनेत्री हेमा शर्मा.

By

Published : Mar 1, 2021, 3:28 PM IST

गाजियाबाद: जनपद का मुरादनगर क्षेत्र कहने को तो महज एक छोटा सा कस्बा है, लेकिन इस कस्बे ने भारत देश को एक से बढ़कर एक प्रतिभाओं से भरी हस्तियां दी हैं. इसमें से एक क्रिकेट जगत का सितारा सुरेश रैना है, तो वहीं दूसरी ओर इस कस्बे से निकलकर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमा चुकीं हेमा शर्मा भी हैं. जिन्होंने बॉलीवुड की ब्लॉक बस्टर फिल्म दबंग 3, यमला पगला दीवाना फिर से, वनडे जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार करने के साथ ही तमाम वेब सीरीज में काम किया है. इस अभिनेत्री के छोटे से कस्बे से लेकर मुंबई तक के सफर को लेकर ईटीवी भारत ने की खास बातचीत की.

अभिनेत्री हेमा शर्मा से बातचीत.

ये भी पढ़ें:आज से बुजुर्गों का वैक्सीनेशन: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री से जानिए क्या है व्यवस्था और प्रक्रिया

अभिनेत्री हेमा शर्मा ने बताया कि उनका जन्म छोटे से कस्बे मुरादनगर में हुआ. यहां ही उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की. बचपन से ही उन्होंने कथक और भरतनाट्यम सीखा हुआ है. उनकी इच्छा थी कि वह अभिनेत्री बनें.


मुरादनगर से ही सीखी एक्टिंग और डांस

वे मुंबई कोरियोग्राफर बनने के लिए गई थीं, लेकिन लोगों ने उनके फेस लुक को देखकर उन्हें सलाह दी कि वह बतौर अभिनेत्री भी काम कर सकती हैं. इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा. उन्होंने शुरुआत में एल्बम में काम करने के बाद पहली फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से अनुपम खेर, ईशा गुप्ता के साथ की. दूसरी फिल्म वनडे और तीसरी फिल्म उन्होंने दबंग-3 की है.


बड़ी-बड़ी फिल्मों में कर चुकीं सिंगल किरदार

अभिनेत्री हेमा शर्मा ने बताया कि छोटे से कस्बे मुरादनगर और मिडिल क्लास फैमिली से निकलकर आज मुंबई तक का सफर तय करने के बाद कामयाबी हासिल करना अच्छा लगता है. उनकी आने वाली सीरीज रणदीप हुड्डा के साथ इंस्पेक्टर अविनाश है. अन्य वेब सीरीजओं में वह करणवीर बोहरा के साथ ही अनटाइटल फिल्मों के लिए भी काम कर रही हैं. जो जल्द ही पर्दे पर आएंगी.

ये भी पढ़ें:-DIMTS की सभी बसों में E-टिकटिंग chartr app का ट्रायल सोमवार से शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details