उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: मिलावट के कारोबार पर एक्शन, 24 घंटे में यहां पड़ा दूसरा छापा - 24, घंटे, दूसरा, छापा

गाजियाबाद के चोपला बाजार में फूड सेफ्टी विभाग ने छापेमारी की. बता दें कि 24 घंटे में चोपला और आसपास के बाजार में ये दूसरी छापेमारी थी.

फूड विभाग की दूसरी छापेमारी
फूड विभाग की दूसरी छापेमारी

By

Published : Nov 8, 2020, 3:32 PM IST

गाजियाबाद : गाजियाबाद के चोपला बाजार इलाके में फूड सेफ्टी विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा पनीर और मावे की दुकानों पर छापेमारी की गई. यहां से पनीर, मावा और अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है. त्योहारी सीजन के मद्देनजर मिलावट के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने कई टीमें बनाई हैं. ये टीमें लगातार छापेमारी कर रही है. 24 घंटे में चोपला और आसपास के बाजार में ये दूसरी छापेमारी थी.

फूड विभाग की दूसरी छापेमारी


एक्शन में फूड सेफ्टी विभाग

24 घंटे में ये दूसरी छापेमारी हुई है. इससे साफ है कि फूड सेफ्टी विभाग एक्शन में है. दिवाली से पहले कई जगह से मिलावट की खबरें आ रही हैं. इसे रोकने के लिए लोनी से लेकर मोदीनगर तक और पूरे शहरी क्षेत्र में टीमें काम कर रही हैं. टीमें साथ ही एक्सपायरी माल को भी देख रही हैं. इस दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह बात गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने भी साफ कर दी है. बता दें कि मिलावट के कारोबार से लोगों को बचाने के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है.


कोरोना काल में बड़ी चुनौती

कोरोना संक्रमण से देश को बचाना वर्तमान में बड़ी चुनौती है. इसी दौरान अगर मिलावट का कारोबार फलता फूलता है तो बड़ी मुश्किल हो जाएगी. इसलिए इस बार दिवाली पर प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती है. बताया जा रहा है कि दर्जन भर से ज्यादा स्थान चिह्नित किए जा चुके हैं. इन स्थानों पर अगले 24 घंटे में छापेमारी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details