गाजियाबाद: निर्भया के गुनहगारों को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद गाजियाबाद के लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों को इंडिया गेट पर सरेआम फांसी दी जानी चाहिए. इस फैसले पर ईटीवी भारत ने लोगों से प्रतिक्रियाएं ली. उनका कहना है कि यह फैसला काफी अच्छा है और यह फैसला एक उदाहरण साबित करेगा. अब बलात्कारियों को डर लगेगा कि अगर वह महिलाओं की तरफ निगाह भी उठाएंगे, तो फांसी का तख्ता उनका इंतजार करेगा. इससे क्राइम रुकेगा.
निर्भया रेप केस: 'इंडिया गेट पर दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाया जाए' - निर्भया के गुनहगारों को फांसी की सजा
निर्भया के गुनहगारों को फांसी दिए जाने के निर्णय के बाद गाजियाबाद के लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों को इंडिया गेट पर सरेआम फांसी दी जानी चाहिए.
निर्भया केस का फैसला.
कानून में बढ़ेगा विश्वास
वहीं इस मामले में बुजुर्गों ने कहा कि इससे लोगों में कानून के प्रति विश्वास और ज्यादा बढ़ेगा. साथ ही आने वाले वक्त में महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर पाएंगी.
'इंडिया गेट पर दी जाए फांसी'
एक वरिष्ठ नागरिक ने यहां तक कहा कि ऐसे लोगों को सरेआम इंडिया गेट पर फांसी दी जानी चाहिए. वहीं लोगों का यह कहना है कि यह फैसला काफी समय पहले आ जाना चाहिए था. वह लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे हैं.