उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अक्षय हत्याकांड: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - akshay sangwan

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार अक्षय हत्याकांड का आरोपी दीपक मोदीनगर का रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया कि 17 अप्रैल 2018 को उसके एक दोस्त की मोदीनगर में अक्षय सांगवान ने हत्या कर दी थी. इसका बदला लेने के लिए उसने 24 अगस्त 2020 को अक्षय सांगवान की हत्या कर दी थी.

दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 12, 2020, 2:27 PM IST

गाजियाबाद : मोदीनगर में बीते 24 अगस्त को हुई अक्षय की हत्या के मामले को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सुलझा लिया है. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो पिस्तौल और 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने अपने एक दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिए अक्षय की हत्या की. आरोपी की गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था.

दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

डीसीपी राकेश पवारिया के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि हथियार बेचने के लिए दो बदमाश उत्तर-पूर्वी दिल्ली इलाके में आएंगे. इस जानकारी पर एसीपी उदयवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नंदनगरी इलाके से दो आरोपियों को पकड़ लिया. इनकी पहचान दीपक और दिनेश के रूप में की गई. तलाशी में उनके पास से 2 सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए. जांच में पता चला कि दीपक के खिलाफ न्यू अशोक नगर इलाके में आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज है.

ये भी पढ़ें : अक्षय हत्याकांड का हुआ खुलासा, भाई की हत्या का बदला लेने के लिए बहन ने रची थी साजिश

वांछित था आरोपी

छानबीन में पता चला कि दीपक यूपी पुलिस द्वारा वांछित चल रहा है. उसके खिलाफ मोदी नगर थाने में हत्या का मामला दर्ज है. उस पर 15 हजार रुपये का ईनाम भी गाजियाबाद एसएसपी द्वारा घोषित था. इस मामले में दिनेश उर्फ सुमित भी उसके साथ ही था. इस गिरफ्तारी की जानकारी गाजियाबाद पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने फिलहाल इनकी गिरफ्तारी से दो वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.

बदला लेने के लिए की थी हत्या

गिरफ्तार किया गया दीपक मोदीनगर का रहने वाला है. वह बीकॉम तक पढ़ा है. उसने पुलिस को बताया कि 17 अप्रैल 2018 को उसके एक दोस्त दीपक की मोदीनगर में अक्षय सांगवान ने हत्या कर दी थी. इसका बदला लेने के लिए उसने 24 अगस्त 2020 को अक्षय सांगवान की हत्या कर दी थी. इसके बाद से वह फरार होकर दिल्ली आ गया था. दूसरा आरोपी दिनेश गाजियाबाद का रहने वाला है. उसके खिलाफ पहले से 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: अक्षय की हत्या में शामिल शूटर की अस्पताल में मौत, विक्की त्यागी गैंग का नाम आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details