गाजियाबाद : मोदीनगर में बीते 24 अगस्त को हुई अक्षय की हत्या के मामले को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सुलझा लिया है. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो पिस्तौल और 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने अपने एक दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिए अक्षय की हत्या की. आरोपी की गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था.
डीसीपी राकेश पवारिया के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि हथियार बेचने के लिए दो बदमाश उत्तर-पूर्वी दिल्ली इलाके में आएंगे. इस जानकारी पर एसीपी उदयवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नंदनगरी इलाके से दो आरोपियों को पकड़ लिया. इनकी पहचान दीपक और दिनेश के रूप में की गई. तलाशी में उनके पास से 2 सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए. जांच में पता चला कि दीपक के खिलाफ न्यू अशोक नगर इलाके में आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज है.
ये भी पढ़ें : अक्षय हत्याकांड का हुआ खुलासा, भाई की हत्या का बदला लेने के लिए बहन ने रची थी साजिश
वांछित था आरोपी