गाजियाबाद: लोनी इलाके में एक घर में आपसी विवाद के दौरान जीजा ने उसके साले पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. घायल हालत में जख्मी युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हमला करने वाले आरोपी का नाम एजाज है. आज सुबह एजाज अपनी पत्नी के मायके में उससे मुलाकात करने गया था. उसी दौरान उसके साले शहजाद और एजाज के बीच विवाद शुरू हो गया. इस दौरान एजाज ने गुस्से में आकर जेब में रखा चाकू निकाला,और शहजाद पर धारदार चाकू से हमला कर दिया.
ससुराल वालों से 2 लाख रुपये की मांग कर रहा था आरोपी
आरोपी की पत्नी ने बताया कि आरोपी ने उसे वारदात को अंजाम देने से एक दिन पहले उसे तलाक दे दिया था. साथ ही आरोपी अपने ससुराल वालों से 2 लाख रुपये की मांग भी कर रहा था. जिससे हुई आपसी अनबन के कारण महिला मायके आ गई थी. आरोपी अपनी पत्नी से मिलने के लिए ससुराल आया और इस वारदात को अंजाम दिया.