गाजियाबाद: कविनगर इलाके में गंगा पाइपलाइन के काम में गंभीर हादसा हो गया. नेशनल हाईवे 9 पर गंगाजल पाइपलाइन का काम चल रहा था. उस दौरान कुछ मजदूर खुदाई कर रहे थे. इसी दौरान मिट्टी का ढेर मजदूरों के ऊपर गिर गया.
गाजियाबाद नेशनल हाईवे-9 पर बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत - ghaziabad
गंगाजल पाइपलाइन का काम करते समय मिट्टी का ढेर मजदूरों के ऊपर गिर गया. एनडीआरएफ की टीम ने सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया, जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
गंगाजल पाइपलाइन पर हादसा.
गंगाजल पाइपलाइन हो रही शिफ्ट
नेशनल हाईवे 9 को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे में तब्दील करने का काम लगातार चल रहा है. इस दौरान गंगाजल पाइपलाइन को शिफ्ट करने का काम लंबे समय से किया जा रहा है. पाइपलाइन के बिछाते समय ही ये हादसा हुआ.
एनडीआरएफ और पुलिस का रेस्क्यू
मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने सभी मजदूरों को बाहर निकाला. जिनमें से एक की मौत हो गई है. जबकि दो की हालत गंभीर है. हादसे में जांच के आदेश दिए गए हैं.