उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय म्यूजिक कॉम्पिटिशन में अबूपुर गांव की अक्शा बनी नंबर वन - मुरादनगर के अबूपुर गांव की अक्शा जीति

गाजियाबाद के मुरादनगर के अबूपुर गांव की कक्षा पांच की छात्रा अक्शा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए गए म्यूजिक कॉम्पिटिशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जिसके बाद उनके परिवार के साथ ही उनके शिक्षक इस कामयाबी के बाद फूले नहीं समा रहे हैं.

स्पेशल रिपोर्ट.
स्पेशल रिपोर्ट.

By

Published : Dec 25, 2020, 5:16 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के मुरादनगर के अबूपुर गांव की कक्षा पांच की छात्रा अक्शा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए गए म्यूजिक कॉम्पिटिशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. अक्शा के पिता दर्जी हैं. उनकी बेटी ने अंतरराष्ट्रीय संस्था सत्यमेव जयते द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कक्षा 1 से 5 तक के सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए आयोजित की गई ट्रिपल टैलेंट प्रतियोगिता के म्यूजिक कॉम्पिटिशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

स्पेशल रिपोर्ट.

अक्शा ने अपने गांव और माता-पिता सहित शिक्षकों का नाम देशभर में रोशन किया है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने विजेता छात्रा अक्शा और उनके पिता के साथ ही इस प्रतियोगिता के लिए अक्शा को तैयार करने वाली शिक्षिका रेनू चौधरी से खास बातचीत की.

बेटियों के लिए गाया गाना
अक्शा ने बताया कि इस ऑनलाइन प्रक्रिया के चरण में वो पहले टॉप 20 बच्चों में शामिल हुई. इसके बाद दूसरे राउंड में वो 10वें नंबर पर रही और तीसरे राउंड में उन्होंने देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जिसके बाद वो काफी खुश है. जिस वीडियो के लिए उनको प्रथम स्थान मिला है, उसका टाइटल बेटियां दिया गया है. जिसमें उन्होंने बेटियों के लिए 2 मिनट का गाना गाया है. दर्जी का काम करके अपने घर परिवार का गुजारा करने वाले अक्शा के पिता मोहसिन बेटी की इस उपलब्धि के बाद काफी खुश है.

इससे पहले मुझे गांव में कोई इतना नहीं जानता था, लेकिन बेटी के म्यूजिक कॉम्पिटिशन में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद गांव के सभी लोग मुझे आवाज देकर मुबारकबाद दे रहे हैं. मेरी बेटी सिंगिंग, डांसिंग और पढ़ाई में बहुत ही अच्छी है.

अक्शा की लगन और टैलेंट के कारण मिली इस उपलब्धि का श्रेय अबूपुर प्राथमिक विद्यालय नंबर-2 की सहायक अध्यापिका रेनू चौधरी को भी जाता है. जिन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने अक्शा को इस प्रतियोगिता के लिए तैयार किया. उसके द्वारा गाया गया 2 मिनट के गाने का वीडियो लिंक उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए यूएसए तक पहुंचाया. जिसमें उनको फोन द्वारा जानकारी मिली की अक्शा पूरे भारत में प्रथम स्थान पर आई है.

पूरे जिले से मिल रही है बधाइयां
अक्शा की इस उपलब्धि के बाद वो और उनका पूरा स्कूल परिवार काफी उत्साहित है. बच्ची को बधाई देने के लिए मुरादनगर के साथ ही जिले भर से फोन आ रहे हैं. इसके साथ ही शिक्षिकाओं ने बताया की अक्शा को जल्द ही सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details