नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के मुरादनगर के अबूपुर गांव की कक्षा पांच की छात्रा अक्शा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए गए म्यूजिक कॉम्पिटिशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. अक्शा के पिता दर्जी हैं. उनकी बेटी ने अंतरराष्ट्रीय संस्था सत्यमेव जयते द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कक्षा 1 से 5 तक के सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए आयोजित की गई ट्रिपल टैलेंट प्रतियोगिता के म्यूजिक कॉम्पिटिशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
अक्शा ने अपने गांव और माता-पिता सहित शिक्षकों का नाम देशभर में रोशन किया है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने विजेता छात्रा अक्शा और उनके पिता के साथ ही इस प्रतियोगिता के लिए अक्शा को तैयार करने वाली शिक्षिका रेनू चौधरी से खास बातचीत की.
बेटियों के लिए गाया गाना
अक्शा ने बताया कि इस ऑनलाइन प्रक्रिया के चरण में वो पहले टॉप 20 बच्चों में शामिल हुई. इसके बाद दूसरे राउंड में वो 10वें नंबर पर रही और तीसरे राउंड में उन्होंने देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जिसके बाद वो काफी खुश है. जिस वीडियो के लिए उनको प्रथम स्थान मिला है, उसका टाइटल बेटियां दिया गया है. जिसमें उन्होंने बेटियों के लिए 2 मिनट का गाना गाया है. दर्जी का काम करके अपने घर परिवार का गुजारा करने वाले अक्शा के पिता मोहसिन बेटी की इस उपलब्धि के बाद काफी खुश है.