उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AAP उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बनाएगी कोरोना सहायता टीम - Prayagraj

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बुधवार को ऑनलाइन मीटिंग में यूपी के सभी जिलों के कोरोना मरीजों की मदद करने का एलान किया.

ETV BHARAT
UP में आम आदमी पार्टी बनाएगी कोरोना सहायता टीम.

By

Published : Jul 30, 2020, 2:30 AM IST

गाजियाबाद: दिल्ली में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट में बढ़ोतरी होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काफी संतुष्ट हैं. इसको लेकर बुधवार को अरविंद केजरीवाल और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के आम आदमी पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह भी मौजूद रहे.

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आम आदमी पार्टी बनाएगी कोरोना सहायता टीम.
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी कार्यकर्ताओं को कोरोना संक्रमित लोगों की मदद करने का निर्देश दिया गया हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गांवों में जाकर ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराएंगे. साथ ही कोरोना के बीमार मरीजों की सहायता करेंगे. इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना संकट में उत्तर प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वह हर जिले में कोरोना सहायता टीम बनाएंगे.यूपी में कोरोना मरीजों की मदद करेंगे आप कार्यकर्ता

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के अस्पताल से पिछले कुछ दिनों कोरोना मरीज के गायब होने के बाद उसकी लाश मिली थी, जोकि एक घोर लापरवाही का नतीजा है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वह कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद करें. उनके परिवार के लोगों के संपर्क में रहें, जिससे कि ऐसी घटना दोबारा न हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details