गाजियाबाद: जेएनयू में रविवार शाम करीब 4.30 बजे नए सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर छात्र आपस में भिड़ गए थे. इसके बाद कुछ नकाबपोश लोग लाठी, डंडों, चाकू से लैस होकर जेएनयू कैंपस में घुसकर छात्रों को बुरी तरह से पीटा था. आरोप ये भी है कि उन लोगों ने शिक्षकों भी नहीं छोड़ा और वहां मौजूद सभी लोगों पर हमला किया. इस दौरान कई छात्र और शिक्षक गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
जेएनयू मारपीट: 'दिल्ली में छात्र सुरक्षित नहीं हैं, तो अन्य राज्यों में क्या होगा' - ghaziabad news updates
आम आदमी पार्टी प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव का कहना है कि जेएनयू की घटना बहुत ही निंदनीय है. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह से अगर कानून व्यवस्था नहीं संभाली जा रही है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
जेएनयू में हुई घटना को लेकर आम आदमी पार्टी प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव का कहना है कि जेएनयू की घटना बहुत ही निंदनीय है, जिस प्रकार छात्रों को उनके ही विश्वविद्यालय में घुसकर मारा गया, छात्रों और अध्यापकों का सिर फोड़ दिया गया. उनके हॉस्टल में घुसकर तोड़फोड़ मचाई गई.
उन्होंने कहा कि महिला छात्रावास में भी घुसकर तोड़फोड़ की गई. ये किस तरह का माहौल बनाया जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में अगर छात्र सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर अन्य राज्यों में क्या हाल होगा. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह से अगर कानून व्यवस्था नहीं संभाली जा रही है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.