उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबादः AAP ने किया प्रदर्शन, योगी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - आप नेता पूनम चौधरी

गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन को दौरान आम आदमी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की महानगर अध्यक्ष पूनम चौधरी ने कहा कि योगी सरकार प्रदेश में महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में विफल साबित हुई है. आए दिन प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं.

AAP ने किया प्रदर्शन, योगी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
AAP ने किया प्रदर्शन, योगी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

By

Published : Nov 25, 2020, 1:45 PM IST

गाजियाबादः आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद सजंय सिंह के आह्वान पर व प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के निर्देश पर आम आदमी पार्टी के महिला मोर्चा द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन के दौरान आप नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

AAP ने किया प्रदर्शन, योगी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

जिला मुख्यालय पर किए गए विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व आप महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कल्पना वर्मा व जिला सचिव सुजाता शर्मा ने किया. जिला सचिव सुजाता शर्मा ने कहा कि प्रदेश में दिनों दिन महिलाओं पर हो रहे अपराध नारी सुरक्षा की पोल खोल रहे हैं. सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए.

आप महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कल्पना वर्मा ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के नाम पर सिर्फ विज्ञापन ज्यादा दिखाई पड़ते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत समाचार पत्रों से उजागर होती है. किसी भी दिन का अखबार उठा कर पढ़ लो प्रदेश में महिला उत्पीड़न की खबर पढ़ने को मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि आज महिला शक्ति अपनी आवाज बुलंद करने, महिलाओं के विरुद्ध बढ़ रहे अत्याचारों अपराधों पर नियंत्रण करने की मांग उत्तरप्रदेश सरकार से करती है.

आम आदमी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की महानगर अध्यक्ष पूनम चौधरी ने कहा कि योगी सरकार प्रदेश में महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में विफल साबित हुई है. आए दिन प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं.

प्रदर्शन के दौरान महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कल्पना वर्मा, सुजाता शर्मा, पूनम चौधरी, अधिवक्ता मनोज त्यागी, प्रियंका गगन, अभिषेक सीकरी, मुजीब सैफी, सतीश कुमार, बबलू चौहान, सुनील राजपूत, गुलरेज खान, सतीश कुमार, मुकेश प्रजापति, दिलशाद अहमद, रामाधार सिंह, अक्षय आर्य, पंकज झा, राशिद सिद्दकी, वीणा मुल्तानी, हरमीत कौर आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details