गाजियाबादःउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में उतरने के ऐलान के साथ ही आम आदमी पार्टी यूपी में सक्रिय हो गई है. यूपी में सरकारी स्कूलों की जर्जर स्थिति का खुलासा करने के लिए AAP ने 'सेल्फी विद सरकारी स्कूल' अभियान की शुरुआत की है.
गाजियाबाद के सरकारी स्कूल का फोटो ट्वीट कर AAP सांसद ने CM योगी पर साधा निशाना - AAP सांसद ने CM योगी पर साधा निशाना
गाजियाबाद के बदहाल सरकारी स्कूल का फोटो ट्वीट कर AAP सांसद संजय सिंह ने CM योगी पर निशाना साधा है. आप सांसद ने ट्वीट में लिखा है कि 'दिल्ली से कुछ दूर गाजियाबाद का ये स्कूल आदित्यनाथ सरकार की बदत्तर शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है. इसी डर से आदित्यनाथ जी स्कूल नहीं देखने देते.'
AAP ने यूपी के कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह टूटे-फूटे, टाट-पट्टी वाले और जिन स्कूलों में जानवरों की तस्वीरें सामने आई हैं, उनकी फोटो खींचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए पोस्ट डालें. AAP के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा था कि हम यूपी के सरकारी स्कूलों की सच्ची तस्वीर प्रदेश की जनता तक पहुंचाएंगें. इसी क्रम में संजय सिंह ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है. आप सांसद ने गाजियाबाद के लोनी स्तिथ प्राथमिक विद्यालय मिलक के फोटो ट्वीट की है.
आप सांसद ने ट्वीट में लिखा है कि 'दिल्ली से कुछ दूर गाजियाबाद का ये स्कूल आदित्यनाथ सरकार की बदत्तर शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है. इसी डर से आदित्यनाथ जी स्कूल नहीं देखने देते.'