गाजियाबादः चलती बाइक पर इयरफोन का इस्तेमाल करना गाजियाबाद में एक युवक को महंगा पड़ गया. बाइक सवार युवक को हॉर्न सुनाई नहीं दिया, जिसके चलते बाइक बोलेरो गाड़ी से जा टकराई. युवक की पहचान हरियाणा निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है. राहगीरों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है.
सड़क हादसे में युवक घायल. हादसा उस समय हुआ, जब डासना में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर बोलेरो गाड़ी सवार ने हॉर्न बजाकर बाइक को ओवरटेक किया. बाइक सवार युवक ने कान में इयरफोन लगा रखा था और उसे हॉर्न की आवाज सुन नहीं सुनाई दी और बाइक बोलेरो गाड़ी से जा टकराई, जिससे वह घायल हो गया.
पुलिस के कब्जे में बोलेरो
मसूरी पुलिस ने बोलेरो गाड़ी कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. हादसे के बाद मौके पर जाम भी लग गया, जिसे पुलिस की मदद से खुलवाया गया और हालात को नियंत्रित किया गया. हादसे के कुछ ही मिनट में हाईवे पर मौजूद एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जिसकी मदद से युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. युवक के पास से मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान हो पाई.
हादसे के समय बजा फोन
हादसे के बाद जैसे ही बाइक सवार युवक सड़क पर गिरा, वैसे ही उसकी जेब में रखा हुआ मोबाइल फोन भी बजा. कॉल उसके घर से आया था. परिवार वालों को रोड पर जा रहे राहगीरों ने ही सूचित किया कि युवक हादसे का शिकार हो गया है. युवक का काफी खून निकल चुका था. ईयरफोन की वजह से पहले भी इस तरह के हादसे होते रहे हैं. इसलिए हमेशा हिदायत दी जाती है कि चलती गाड़ी या बाइक पर कान में इयरफोन का इस्तेमाल ना करें.