उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक ने मारी ऑटो में जोरदार टक्कर, युवती की मौत - गाजियाबाद में ट्रक ने मारी ऑटो को टक्कर

गाजियाबाद के मोहन नगर इलाके में भयानक सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. इससे ऑटो में बैठी युवतियां व महिलाएं घायल हो गईं. इनमें से एक युवती ने दम तोड़ दिया.

गाजियाबाद में सड़क हादसा
गाजियाबाद में सड़क हादसा

By

Published : Apr 13, 2021, 5:48 AM IST

गाजियाबादः मोहन नगर चौराहे पर एत तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरे ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो सवार चार युवतियां और दो महिलाएं घायल हो गईं. सभी को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां पर एक युवती ने दम तोड़ दिया. वहीं, दूसरी युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

गाजियाबाद में सड़क हादसा

तेज रफ्तार में था ट्रक
बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ, जोरदार आवाज आई. गनीमत यह रही कि ऑटो से टकराने के बाद ट्रक वहीं, पर रुक गया. अगर वह अनियंत्रित होकर भीड़ में घुस जाता, तो हादसा काफी बड़ा हो सकता था. ट्रक के ऑटो से टकराने के बाद मौके पर जाम लग गया. इस बीच ट्रक के आगे के सभी शीशे चकनाचूर होकर, रोड पर गिर गए. वहीं, ऑटो के भी सभी शीशे भी टूट गए.

ये भी पढ़ेंःगाजियाबादः कोरोना के 187 नए मामले आए सामने, 83 संक्रमित ठीक होकर हुए डिस्चार्ज


मेडिकल के लिए भेजे गये ड्राइवर

पुलिस का कहना है कि दोनों ड्राइवरों का मेडिकल करवाया जाएगा, जिससे यह पता चल पाए कि दोनों में से किसी ने शराब तो नहीं पी रखी थी. जानकारी के मुताबिक, ट्रक वैशाली की तरफ से आ रहा था. ऑटो मोहननगर पर मुड़ रहा था. वहीं, जिस युवती की मौत हुई है, उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है. घायल युवती पास में ही लाजपत नगर इलाके से लौट रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details