उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादनगर: रोजेदारों के लिए स्पेशल रमजान किट का वितरण कर रहे हैं ताज चौधरी

लाॅकडाउन के चलते रमजान के पाक महीने में ग़रीब मजदूर लोगों के लिए सहबिस्वा प्रधान पति ताज चौधरी ने स्पेशल रमजान किट तैयार की है, जिसमें अनेक प्रकार की दालें, मसाले, चीनी, सेवइयां और फल शामिल हैं. इसके साथ ही ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए अलग से कोरोना किट भी तैयार करके ग्रामीणों में वितरण कर रहे हैं.

रोजेदारों के लिए रमजान किट का वितरण करते ताज चौधरी.
रोजेदारों के लिए रमजान किट का वितरण करते ताज चौधरी.

By

Published : May 7, 2020, 8:07 PM IST

गाजियाबाद:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने भारत के गरीब मजदूर वर्ग के लोगों के सामने भुखमरी का संकट खड़ा कर दिया है. ऐसे में भारत में हजारों लाखों लोगों ने हाथ बढ़ाए और गरीब लोगों के राशन और खाने-पीने के व्यवस्था की.

जानकारी देते वसीम अहमद.

हजारों लोगों में मुरादनगर कस्बे के सहबिस्वा ग्राम प्रधानपति चौधरी भी हैं, जो लाॅकडाउन के बाद से लगातार गरीब मजदूरों में राशन वितरण कर रहे हैं और अब रमजान के मद्देनजर रोजेदारों का ख्याल रखते हुए ग्रामीणों में स्पेशल रमजान किट तैयार करके वितरण कर रहे हैं. इस मौके पर ईटीवी भारत में सहबिस्वा ग्राम प्रधान पति ताज चौधरी से की खास बातचीत.

ईटीवी भारत को ग्राम प्रधान पति ताज चौधरी ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले ईटीवी भारत पर घोषणा की थी कि वह रमजान के महीने में गरीब मजदूर और रोजेदार ग्रामीणों को स्पेशल रमजान किट का वितरण करेंगे. उसी के मद्देनजर वह आज ग्रामीणों में रमजान किट जिसमें आटा, चीनी, चावल, चार तरह की दालें, सेवइयां, फल और कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी सामान शामिल है उसका वितरण कर रहे हैं.

सर्व समाज को दी जाएगी स्पेशल रमजान किट
ग्राम प्रधान पति ताज चौधरी ने बताया कि उन्होंने 700 से अधिक लोगों के राशन की व्यवस्था की है, जिसमें की पहले राशन कार्ड वाले लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है. उसके बाद बिना राशन कार्ड वाले लोगों को भी राशन वितरण किया जाएगा और अगर कोई व्यक्ति उनसे ईद के लिए भी सामान की मांग करता है तो वह उसके लिए भी राशन के सामान की व्यवस्था करेंगे. इसके साथ ही उनका कहना है कि वह सिर्फ एक विशेष समुदाय के लिए ही राशन की व्यवस्था नहीं कर रहे हैं. बल्कि इंसानियत के नाते सर्व समाज को राशन वितरण कर रहे हैं.

हमेशा मदद के लिए रहते हैं तैयार
ईटीवी भारत को सहबिस्वा गांव वासी महबूब खान ने बताया कि ग्राम प्रधान पति ताज चौधरी लाॅकडाउन में लगातार अपने ग्राम वासियों की मदद कर रहे हैं. वह लगातार गरीबों के लिए राशन बांट रहे हैं. उनके प्रधानपति बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों की मदद कर रहे हैं. वह अपने ग्राम प्रधान पति के काम से काफी खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details