नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे शहर गाजियाबाद में नेशनल हाइवे 9 पर एक हादसा हो गया, जिसमें 2 लोगों की जान बाल-बाल बच गई. इसके चलते हाई वे पर काफी जाम भी लग गया.
हादसे में कार सवारों की जान बाल-बाल बच गई. मामला विजय नगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 9 का है, जहां पर तिगरी गोल चक्कर के पास क्विड गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. गाड़ी में 2 लोग सवार थे, जिनकी जान बाल-बाल बच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ी में सवार लोगों की मदद की. इस घटना की वजह से हाइवे पर जाम भी लग गया, जिसे स्थानीय ट्रैफिक पुलिस ने खुलवाया. एसपी ट्रैफिक श्याम नारायण सिंह का कहना है कि मौके पर जो जाम लगा था उसे खुलवा दिया गया है और अब स्थिति नियंत्रित है.
स्थानीय पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस है एक्टिव
बता दें कि इस समय नेशनल हाइवे 58 यानी मेरठ रोड का सारा ट्रैफिक नेशनल हाइवे 9 पर डायवर्ट किया गया है. इसकी वजह से पहले ही नेशनल हाइवे 9 पर काफी ज्यादा ट्रैफिक लगता है.
इस दौरान अगर छोटा हादसा भी हो जाता है, तो काफी लंबा जाम लग जाता है. इसलिए स्थानीय पुलिस भी पूरी तरह से एक्टिव है और कुछ अन्य वॉलिंटियर्स भी ट्रैफिक पुलिस की मदद में लगे हैं.