गाजियाबाद :शहर में टीला मोड़ थाना क्षेत्र के कोयल एनक्लेव के पास लिफ्ट देने के बाद एक युवक को गोली मार दी गई. बीती रात साजिद स्कूटी से अपने घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में एक अनजान शख्स ने उससे लिफ्ट मांगी. लिफ्ट लेने वाला शख्स थोड़ी देर बाद उतर गया.
थैंक यू बोल कर मार दी गोली
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने लिफ्ट देने वाले साजिद को थैंक यू बोला और फिर उसे गोली मार दी. घायल हालत में साजिद को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें :'भर रहे कोरोना बेड्स, दिल्ली सरकार आज करेगी रिव्यू'