उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: लंगर के बाहर कूड़े में जिंदगी तलाशती मासूम - ghaziabad news in hindi

यूपी गेट पर बीते 10 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक बच्ची किसानों द्वारा फेंके गए कूड़े को बीनती नजर आ रही है.

लंगर के बाहर कूड़े में जिंदगी तलाशती मासूम
लंगर के बाहर कूड़े में जिंदगी तलाशती मासूम

By

Published : Dec 5, 2020, 7:59 PM IST

गाजियाबाद: किसानों के प्रदर्शन का शनिवार को 10 वां दिन है. वहीं शनिवार को सरकार के साथ किसानों की पांचवें दौर की वार्ता होने वाली है. ऐसे में किसानों ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि अगर बात नहीं बनीं, तो प्रदर्शन जारी रहेगा.

स्पेशल रिपोर्ट.

साथ ही उनका कहना है कि वे लोग 6 महीने का राशन साथ लेकर आए हैं और हर दिन 10 हजार से ज्यादा लोगों को खाना खिला सकते हैं. इसी बीच हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्ची किसानों द्वारा फेंके गए कूड़े में खाना ढूंढती नजर आ रही है. वीडियो में बच्ची की उम्र 6 से 7 साल नजर आ रही है.

बता दें कि वीडियो गाजियाबाद में दिल्ली गाजीपुर यूपी बॉर्डर यानी कि यूपी गेट का है. जहां बीते 10 दिनों से किसानों का आंदोलन जारी है. सुबह से लेकर रात तक तमाम किसान लंगर में खाना खाते हैं. वहीं इस लंगर के दौरान प्लास्टिक के गिलास आदि का भी प्रयोग होता है.

यहां रोजाना देखा जा रहा है कि लंगर के आसपास 6 से 7 साल उम्र की छोटी बच्चियां धरना स्थल से प्लास्टिक के गिलास आदि को बीनती हैं. भले ही ये हमारे लिए झूठे गिलास कूड़ा समान हों, लेकिन कूड़ा बीनती इन बच्चियों के लिए ये दो वक्त की रोटी का साधन है. ऐसे में जहां इन बच्चों की पढ़ने-लिखने और खेलने-कूदने की उम्र है. ऐसे में ये अपने परिवार का पालन-पोषण की जिम्मेदारी का बोझ उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details