दक्षिणी दिल्ली: जामिया नगर इलाके में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें कई परिजन ऐसे हैं, जिन्होंने अपने परिवार के कुछ सदस्यों को तो खो दिया है और कुछ लोग अभी भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. इस बाबत ईटीवी भारत में परिजनों से बातचीत की.
जामिया नगर इलाके में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग. पीडितों ने क्या कुछ कहा
मृतक और घायल के परिजन मोहम्मद मुशर्रफ ने बताया कि चार मंजिला इमारत में उनका परिवार दूसरी मंजिल पर रहता था, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि वह निकल नहीं पाए, जिनमें से उनकी बहू छत से कूद गई और दो बच्चे भी इस घटना में मौत के शिकार हुए हैं. उन्होंने बताया कि उनके भतीजे अथर की हालत बेहद गंभीर है और वह वेंटिलेटर पर हैं.
उन्होंने कहा कि इस घटना में उनका परिवार उजड़ गया है. इसके अलावा घायलों के अन्य परिजनों ने बताया कि यह घटना बेहद दुखद है और इससे पूरा परिवार सदमे में है. इस तरह की घटना होना और उस पर प्रशासन की तरफ से जल्दी सुविधा न देना भी लोगों की मौत का एक बड़ा कारण बना है. फिलहाल सभी परिजन अपने रिश्तेदारों के उपचार की आस लगाए यहां पर इंतजार कर रहे हैं.
केजरीवाल पर साधा निशाना
कुछ परिजनों का आरोप है कि इस पूरे मामले पर केजरीवाल सरकार और प्रशासन की लापरवाही है. उन्होंने बताया कि यहां पर यह पहला हादसा नहीं है. इससे पहले भी कुछ दिन पहले यहां पर आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें दो बच्चों की मौत हुई थी. उन्होंने बताया कि जामिया नगर की तंग गलियों में तारों के जंजाल को बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंच पाती हैं, जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसलिए सरकार को पहले से ही सजग रहने की जरूरत थी और अब यह जरूरी है कि सरकार इस विषय पर ध्यान दें.