गाजियाबाद:देश में किसी भी आपदा जैसी स्थिति से निपटने के संसाधन एनडीआरएफ के पास मौजूद हैं. गाजियाबाद में आठवीं बटालियन एनडीआरएफ कैंपस में अब तक 84 टीमें तैयार की जा चुकी हैं.
गाजियाबाद में आठवीं बटालियन एनडीआरएफ कैंपस एनडीआरएफ हर तरह की आपदा से निपटने के लिए सक्षम है. इसके जवान लगातार रोड पर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं और हर तरह से स्थिति से निपट रहे हैं. जवानों की सेफ्टी के लिए एनडीआरएफ कैंप में खास तरह का शावर बाथ उपलब्ध करवाया गया है.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी: पीएम मोदी की अपील के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बांटे गमछे
खास शॉवर से गुजरते हैं एनडीआरएफ जवान
एनडीआरएफ के जवान जैसे ही कैंपस में लौटते हैं. इस एंटीबैक्टीरिया शावर बाथ से होकर गुजरते हैं. एनडीआरएफ के जवानों का कहना है कि, अपनी सेफ्टी का वह पूरा ख्याल रख रहे हैं. इस खास तरह के शॉवर में सैनिटाइजेशन से लेकर बैक्टीरिया हटाने तक की व्यवस्था है.
पूर्व में देश और विदेश तक में आई कई आपदा की स्थिति को नियंत्रित करने में एनडीआरएफ का बड़ा योगदान रहा है. भारत के पड़ोसी देश नेपाल में आई त्रासदी में भी एनडीआरएफ ने काफी अहम भूमिका निभाई थी.