उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: लाॅकडाउन का असर, पेट्रोल पंप पर ब्रिकी में आयी 80 फीसदी की कमी - उत्तर प्रदेश समाचार

गाजियाबाद में पेट्रोल पंप के मैनेजर ने बताया कि लाॅकडाउन के चलते उनके पेट्रोल पंप पर बिक्री में 80 फीसदी की कमी आई है. बावजूद इसके उन्होंने लाॅकडाउन के तीनों चरणों में किसी भी कर्मचारी की सैलरी नहीं रोकी है.

t petrol pump in ghaziabad
सभी पेट्रोल पंप कर्मचारियों की सैलरी समय पर दे दी गई है

By

Published : May 14, 2020, 10:26 PM IST

गाजियाबाद:देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. इसके चलते आवागमन पर पाबंदी लगी है. इसका सबसे ज्यादा खामियाजा पेट्रोल कंपनियों को उठाना पड़ रहा है.

ईटीवी भारत को इंडियन ऑयल मुरादनगर पेट्रोल पंप के मैनेजर दीपक कुमार वर्मा ने बताया कि लाॅकडाउन के तीसरे चरण में सरकार द्वारा दी जा रही छूट के बाद से लोगों ने घरों से बाहर निकलना शुरू किया है. 33% कर्मचारी नौकरी पर जा रहे हैं. छोटी दुकानों को खोलने में छूट दी गई है और किसान एग्रीकल्चर दुकानों को छूट दी गई है. जिसकी वजह से सड़कों पर वाहनों का आवागमन बढ़ा है. इसीलिए उम्मीद की जा रही है कि पेट्रोल की बिक्री भी बढ़ेगी और जीवन जल्द ही पटरी पर आ जाएगा.

लाॅकडाउन के कारण रह गई सिर्फ 20% बिक्री
इसके साथ ही मैनेजर ने बताया कि लाॅकडाउन के तीसरे चरण में थोड़ा-बहुत पेट्रोल की बिक्री में अंतर आया है और उनके पेट्रोल की बिक्री 20% तक बढ़ गई है. इसके साथ ही मैनेजर ने बताया कि उन्होंने अपने सभी पेट्रोल पंप कर्मचारियों की सैलरी समय पर दे दी है और लाॅकडाउन के दौरान किसी भी पेट्रोल पंप कर्मचारी को कोई भी दिक्कत नहीं होने दी है.

कर्मचारियों को नहीं आने दी कोई भी दिक्कत
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह अपने सभी पेट्रोल पंप कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और मास्क लगाने के निर्देश दे रहे हैं. वह पेट्रोल पंप पर आने वाले सभी लोगों को जागरुक भी करते हैं कि वह भी सावधानी बरतें क्योंकि बीमारी अभी पूरी तरीके से खत्म नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details