उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के आरोपियों से जेल में हुई 6 घंटे पूछताछ

गाजियाबाद के मुरादनगर श्मशान घाट हादसे मामले में आरोपियों से पूछताछ करने के लिए एसआईटी की टीम देर रात डासना जेल पहुंची. तीन आरोपियों से एसआईटी की टीम ने करीब 6 घंटे तक पूछताछ की.

ghaziabad news
श्मशान घाट हादसा मामले में आरोपियों से हुई पूछताछ.

By

Published : Jan 12, 2021, 2:20 PM IST

गाजियाबाद :मुरादनगर श्मशान घाट हादसे मामले में एसआईटी की टीम देर रात डासना जेल पहुंची. जहां मामले में गिरफ्तार किए गए 5 में से 3 आरोपियों से एसआईटी की टीम ने करीब 6 घंटे तक पूछताछ की.

एसआईटी के एसपी देव रंजन सिंह का कहना है कि मामले में एसआईटी के हाथ कई अहम साक्ष्य लगे हैं. उनका कहना है कि अभी पूरे मामले को लेकर ज्यादा बातें साझा नहीं की जा सकती हैं. माना जा रहा है कि जल्द इस मामले में सभी सबूतों के आधार पर एसआईटी की टीम मुख्यमंत्री को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेंगी.

श्मशान घाट हादसा मामले में आरोपियों से हुई पूछताछ.

सभी आरोपी जेल में हैं बंद

बता दें कि इस मामले में शुरुआती लापरवाही मुरादनगर के अधिशासी अधिकारी निहारिका सिंह के खिलाफ पाई गई थी. इसके अलावा जूनियर इंजीनियर और सुपरवाइजर के अलावा अजय त्यागी नाम का ठेकेदार भी डासना जेल में ही बंद है. मुख्य पूछताछ अजय त्यागी, जूनियर इंजीनियर और सुपरवाइजर से की गई है. इसके अलावा निहारिका सिंह और पांचवा आरोपी भी एसआईटी की राडार पर ही है. फिलहाल मामले में खुलासे के बाद ही साफ हो पाएगा कि आगे कौन-कौन आरोपी इस गुनाह में शामिल थे.

पढ़ें:-मुरादनगर श्मशान घाट हादसे की जांच को एसआईटी टीम ने किया टेक ओवर

मामले पर है सीएम नजर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस मामले में निगाह बनी हुई है. उनके आदेश पर ही एसआईटी का गठन किया गया था, जो मामले की निष्पक्ष जांच करके उनको रिपोर्ट सौंपेगी. उसके बाद ही ये मामला साफ हो पाएगा कि भ्रष्टाचार का लेवल कितना बड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details