उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में कोरोना के 585 नए मामले, 10 की मौत

गाजियाबाद में भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटों में 585 नये मामले सामने आए. कुल सक्रिय कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5,841 पहुंच गया है.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Apr 25, 2021, 2:40 AM IST

गाजियाबाद: जिले में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5,841 पहुंच गया है. अब तक 34 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंःगाज़ियाबाद: सख्ती के बिना भी सफल हो रहा लॉकडाउन, सड़कों पर छाया सन्नाटा

बीते 24 घंटे में 585 नए मामले
शनिवार को गाजियाबाद में 585 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 5,841 है. रिपोर्ट के अनुसार, यहां अब तक कोरोना के 34,773 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. अब तक गाजियाबाद में 28,794 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

159 मरीज हुए डिस्चार्ज
शनिवार को 159 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया. रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अब तक कोरोना वायरस से 138 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details