नई दिल्ली/गाजियाबाद:मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में पांच फीट लंबा कोबरा देखकर लोगों के होश उड़ गए. गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाया गया. विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा को पकड़ा और पास के जंगल में छोड़ दिया.
गांव में निकला 5 फीट लंबा कोबरा, जान बचाने के लिए भागे लोग! - गाजियाबाद के नाहल गांव निकला कोबरा
मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में पांच फीट लंबा कोबरा देखकर गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वन विभाग की टीम ने कोबरा को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया.
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
इस घटना को लेकर गांव वालों में डर का महौल है. लोगों का कहना है कि पहले भी इस तरह से जहरीले सांप गांव में घुस आते हैं. लोगों के अनुसार नाहल गांव के पास में ही गंग नहर भी बहती है और उसके पास ही कई बार इस तरह के सांपों को देखा जाता है. कई बार लोग इनका शिकार भी बन चुके हैं. फिलहाल मामले में स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. एसपी देहात नीरज कुमार का कहना है कि अब स्थिति सामान्य है. कोबरा को वन विभाग की टीम ने पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है.