उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नशे की तस्कर महिला से 5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

गाजियाबाद लोनी इलाके में नशे की तस्कर महिला पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 करोड़ रुपए की संपत्ति को जप्त कर लिया. महिला अजमेरी पर पूर्व में गैंगस्टर एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.

नशे की तस्कर महिला से 5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
नशे की तस्कर महिला से 5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

By

Published : Mar 7, 2021, 1:29 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः लोनी इलाके में नशे की तस्कर महिला पर पुलिस और प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. नशे की सौदागर महिला अजमेरी पर पूर्व में गैंगस्टर एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसी कड़ी में शनिवार को प्रशासन और पुलिस ने अजमेरी देवी द्वारा अवैध रूप से कमाई गई करीब 5 करोड़ रुपए की संपत्ति को जप्त कर लिया. कुर्की की ये कार्रवाई करीब 4 घंटे तक चलती रही.

नशे की तस्कर महिला से 5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

अधिकारियों का कहना है कि अजमेरी देवी की बाकी संपत्ति का भी पता लगाया जा रहा है. आपको बता दें आरोपी महिला अजमेरी पर लोनी में गांजा और शराब तस्करी के कई मुकदमें दर्ज हैं. आरोपी महिला अजमेरी के बारे में बताया जाता है कि वह कई तरह के नशे का अवैध धंधा करती है.

यह भी पढ़ेंः-गाज़ियाबाद: होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने लगाई डांट, स्टूडेंट ने चला दी गोली

मुख्य रूप से युवाओं को बनाती थी शिकार

मुख्य रूप से वो युवाओं को नशे की आदत डालती है. यही नहीं पुलिस का आरोपी महिला में बिल्कुल भी खौफ नहीं था. पूर्व में आरोपी महिला की गिरफ्तारी हुई थी. इसी के बाद उस पर गैंगस्टर की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके एसएसपी गाजियाबाद ने कड़ी कार्रवाई की थी. सीओ अतुल कुमार सोनकर का कहना है कि एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी के निर्देशन में अवैध धंधे करने वालों पर इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद:दवा कारोबारी के घर हुई लूट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस पर हमले से भी नहीं है परहेज

आरोपी महिला पर पूर्व में पुलिस कर्मियों पर भी गोली चलाने का आरोप लग चुका है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि महिला क्राइम की दुनिया में कितना बड़ा वर्चस्व कायम करने की कोशिश में जुटी हुई थी. लेकिन उसकी अवैध संपत्ति कुर्क होने के बाद जाहिर है, दोबारा उसके लिए क्राइम की दुनिया में दबदबा कायम करना नामुमकिन जैसा होगा. इस तरह की कार्रवाई से नशे के बाकी सौदागरों में भी खौफ पैदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details