गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद से पलायन की तस्वीरें लगातार सामने आ रही है. मेरठ रोड के पास करीब 40 मजदूर मिले, जो बिहार जा रहे थे. मजदूरों का कहना है कि उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है, जिसके कारण वे अपने घरों को जाने के लिए मजबूर हैं. सरकार की तरफ से बार-बार कहा जा रहा है कि मजदूरों के घर जाने की व्यवस्था की जाएगी, लेकिन व्यवस्था न होने की वजह से पैदल ही निकलना पड़ रहा है.
'सबसे बुरी है पेट की आग'
मजदूरों ने बताया कि वे 4 दिनों से गर्मी में पैदल चल रहे हैं. अभी 15 दिन और चलने पर वे अपने होमटाउन पहुंच पाएंगे. जितने भी पलायन करने वाले मिल रहे हैं, उन सभी का यही कहना है कि पेट की आग सबसे बुरी है और उसे बुझाना बहुत जरूरी है. अगर वह नहीं बुझेगी, तो वैसे ही मर जाएंगे, इसलिए घर पर जा रहे हैं.
मजदूरों का कहना है कि अगर सरकार जल्द से जल्द व्यवस्था कर देती तो और बेहतर हो जाता. व्यवस्था न होने की वजह से पैदल ही निकल पड़े हैं. रास्ते में कोई रोकता है, तो उससे यह भी कह देते हैं कि साहब डंडे मार लो, लेकिन जाने दो.