उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: 40 हजार उपभोक्ताओं पर 140 करोड़ बकाया, विभाग ने शुरू की कार्रवाई - गाजियाबाद विद्युत विभाग

गाजियाबाद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 10 हजार रुपये से अधिक के बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं पर 140 करोड़ रुपये बकाया है. विद्युत निगम की ओर से अभी एक लाख से अधिक के 1800 बकायेदारों के खिलाफ डिस्कनेक्शन और वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

बकायेदारों के खिलाफ डिस्कनेक्शन और वसूली की कार्रवाई शुरू
बकायेदारों के खिलाफ डिस्कनेक्शन और वसूली की कार्रवाई शुरू

By

Published : Jul 15, 2020, 1:33 PM IST

गाजियाबाद:जनपद में 40 हजार बिजली उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग का तकरीबन 140 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है. इसको वसूलने के लिए विद्युत विभाग ने रणनीति तैयार कर डिस्कनेक्शन की कार्रवाई शुरू कर दी है. डिस्कनेक्शन की कार्रवाई कई चरणों में होनी है. इसका पहला चरण पूरा कर लिया गया है. बिजली विभाग ने 31 जुलाई तक तमाम उपभोक्ताओं से बकाया बिल वसूलने का लक्ष्य रखा है.

विभाग से शुरू किया एक्शन
मुख्य अभियंता आरके राणा ने बताया कि जून की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में 40 हजार उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का करीब 140 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है. इसमें से 20 हजार बकाएदार नगरीय क्षेत्र के, जबकि 20 हजार मोदीनगर, मुरादनगर और लोनी क्षेत्र के हैं. उपभोक्ताओं से बिजली बिल बकाया वसूलने के लिए विद्युत विभाग की ओर से डिस्कनेक्शन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

उपभोक्ताओं से बिजली बिल की वसूली
आरके राणा ने बताया कि प्रथम चरण में एक लाख से अधिक बिजली बिल वाले बकायदारों पर एक्शन लिया गया है. करीब 1,800 उपभोक्ताओं पर एक लाख से अधिक बिजली बिल बकाया था, जिसमें से अधिकतर उपभोक्ताओं से बिजली बिल की वसूली की गई है, जबकि कई उपभोक्ताओं पर डिस्कनेक्शन भी किया गया है.

31 जुलाई तक बकाया वसूलने का लक्ष्य
दूसरे चरण में विद्युत विभाग की ओर से करीब तीन हजार उपभोक्ताओं पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिन पर विद्युत विभाग का 50 हजार से एक लाख रुपये के बीच बिजली बिल बकाया है. तीन दिनों में दूसरे चरण की कार्रवाई को पूरा कर लिया जाएगा. इसी तरह चरणबद्ध तरीके से बाकी बचे बकायेदारों से बकाया वसूला जाएगा. बिजली विभाग ने 31 जुलाई तक तमाम बकायेदारों से बिजली बिल बकाया वसूलने का लक्ष्य रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details