नई दिल्ली/गाजियाबाद: दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण का आगाज भारत में बीती 16 जनवरी को हुआ था. गाज़ियाबाद में आज टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की गई है. गाजियाबाद में कुल 31 टीकाकरण केंद्र बनाए गए, जिनमें की आठ केंद्र सरकारी हैं और 23 गैर सरकारी हैं. जिले में आज कुल 4 हज़ार लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण आज, 4 हजार लोगों को लगेगी वैक्सीन - गाजियाबाद
गाजियाबाद सीएमओ ने भी बताया कि अब तक जितने भी लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, उसमें से सिर्फ 9 लोगों को हल्की सी घबराहट या बुखार की शिकायत हुई थी. जो कि महज नार्मल दवाई लेने से ठीक हो गया.
बता दें कि जिस तरह का भ्रम वैक्सीन को लेकर चल रहा है. इसी भ्रम को दूर करते हुए वैक्सीन लगवाने आए डॉक्टर में से अधिकांश डॉक्टर हाइपरटेंशन, बीपी, शुगर एवं किडनी के मरीज हैं. बावजूद उसके वह अपना हौसला नहीं हार रहे और उन्हें पता है कि वैक्सीन से कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा. यही कारण है कि डॉक्टर्स भी वैक्सीन लगाने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
डॉक्टर ने यह भी साफ कर दिया कि इस वैक्सीन से कोई नुकसान नहीं है. कुछ लोगों ने इस वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाया हुआ है. वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद सीएमओ ने भी बताया कि अब तक जितने भी लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, उसमें से सिर्फ 9 लोगों को हल्की सी घबराहट या बुखार की शिकायत हुई थी. जो कि महज नार्मल दवाई लेने से ठीक हो गया. तो ऐसे में इस वैक्सीन के लिए भ्रम में अफवाहों पर ध्यान ना दें. जिले में आज 4 हज़ार टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है स्वास्थ विभाग का प्रयास रहेगा किस लक्ष्य को पूरा किया जाए.