उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 3628 लोगों के चालान - गाजियाबाद में कोरोना महामारी

कोरोना को लेकर प्रशासन की सख्ती के बीच लोगों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है. गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 3628 लोगों के चालान किए गए.

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 3628 लोगों के चालान
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 3628 लोगों के चालान

By

Published : Apr 17, 2021, 8:35 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :कोरोना को लेकर प्रशासन की सख्ती के बीच लोगों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है. गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 3628 लोगों के चालान किए गए. पुलिस प्रशासन की कोरोना संबंधी नियम तोड़ने वालों पर 24 घंटे के भीतर यह सबसे बड़ी कार्रवाई है.

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 3628 लोगों के चालान

ये भी पढ़ें :दिल्ली: 24 घंटे में रिकॉर्ड 19 हजार से ज्यादा कोरोना केस और रिकॉर्ड 141 मौत

नाइट कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे लोग

पुलिस और प्रशासन को लोगों से नाइट कर्फ्यू का पालन करवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. हालांकि पुलिस सड़कों पर निकलने वाले लोगों को मास्क पहनने की अपील भी कर रही है.

युवक ने फाड़ दिया था चालान

लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाते समय पुलिस से कुछ लोगों से बदसलूकी की घटनाएं सामने आती हैं. ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब कल शाम को लोहिया नगर इलाके में जब पुलिस ने एक युवक का चालान काटा तो उसने चालान की कॉपी फाड़ दी. जानकारी करने पर यह भी पता चला कि युवक शराब के नशे में था और बिना मास्क के घूम रहा था.

ये भी पढ़ें :घरों की ओर लौटने लगे प्रवासी मजदूर, आनंद विहार बस टर्मिनल पर उमड़ी भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details