गाजियाबाद:देशभर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद में भी कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. जिले में एक दिन में कोरोना के 32 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.
गाजियाबाद में एक दिन में कोरोना के 32 नए मामले आए सामने - उत्तर प्रदेश में कोरोना से मौत
गाजियाबाद से एक दिन में कोरोना के 32 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसके साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 474 हो गई है.
गाजियाबाद में कोरोना के मामले
रविवार को 32 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. जिले में अब तक कुल 474 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिनमें से 158 एक्टिव मरीज हैं. वहीं 307 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. बता दें कि शनिवार को जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 44 मामलों की पुष्टि हुई थी.