उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद पुलिस का 'ऑपरेशन एनकाउंटर': मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - उत्तर प्रदेश पुलिस

गाजियाबाद में चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में एक 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.

मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Oct 17, 2019, 3:12 PM IST

गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने से एक बदमाश घायल हो गया है. यह बदमाश 25 हजार का इनामी था, जो बुलंदशहर का रहने वाला था.

मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.
जानिए क्या था मामला
पुलिस के मुताबिक बदमाश शिवा बुलंदशहर का रहने वाला है. त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चेकिंग कर रही थी और इस दौरान दो बदमाश बाइक पर आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायर किया. जिसमें शिवा गोली लगने से घायल हो गया. वहीं बदमाश शिवा का साथी भागने में कामयाब हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया है.

25 हजार का इनामी था बदमाश
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पकड़े जाने की जानकारी मिलने पर वहां के स्थानीय निवासी और पूर्व विधायक रूप चौधरी पहुंचे. उन्होंने इंदिरापुरम पुलिस की प्रशंसा की. साथ ही एसएचओ दीपक शर्मा और एसआई अंजनी सिंह को 11 हज़ार रुपये का चेक देकर पुरस्कृत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details