नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच की टीम और स्थानीय पुलिस ने इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश के पैर में गोली लगी जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
पकड़ा गया 25 हजार का इनामी बदमाश. वहीं गिरफ्तार बदमाश 25 हजार का घायल इनामी है, जो दो लाख के इनामी बदमाश आशु के गैंग का सक्रिय सदस्य है. पुलिस की गिरफ्त में आया बदमाश मनीष ने बीते कुछ दिन पहले विजयनगर क्षेत्र में अपने कुछ साथियों के साथ एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद से मनीष पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था.
पुलिस को बदमाश से मिली थी सूचना
दरअसल थाना विजयनगर पुलिस को सूचना मिली थी इनामी बदमाश मनीष विजयनगर इंड्रस्ट्रियल एरिया से होते हुए अपने साथियों से मिलने नोएडा की तरफ जाएगा. जिसके बाद पुलिस टीम उसको ट्रैक करने लगी. रात पुलिस टीम ने एक बाइक सवार संदिग्ध बदमाश को रोकने का प्रयास किया, तो बदमाश रुकने के बजाय फायरिंग करते हुए भागने लगा.
पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश
पुलिस टीम ने पीछा कर बाइक सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया और जवाबी फायरिंग की गई. जिसमें बदमाश मनीष निवासी धौलाना, हापुड़ पुलिस की गोली से घायल हो गया. जिसको गिरफ्तार कर अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
गिरफ्तार बदमाश मनीष विजय नगर थाने से क्रॉसिंग रिपब्लिक में एक पेट्रोल पंप से लूट की एक घटना में वांछित था और फिलहाल फरार चल रहा था. गिरफ्तार बदमाश पर गाजियाबाद पुलिस की ओर से 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और कई कारतूस के साथ एक बाइक भी बरामद की गई.